शक्करगढ
नवसृजित ग्राम पंचायत धाँधोला की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। इसी उपलक्ष्य में ग्राम छाजेला का खेड़ा, धाँधोला, नला का झूपड़ा और गोरमगढ़ के सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक गोपीचंद मीणा का जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने विधायक मीणा को पारंपरिक साफा पहनाकर व मुँह मीठा कराकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रधान करण सिंह बेलवा, सुरेश कुमार मीणा छाजेला का खेड़ा, रामसिंह मीणा, यादराम मीणा, जमनालाल मीणा, प्रेमचंद मीणा, सोजीलाल जांगिड़, खैमराज मीणा, फूलचंद भील, मोहनलाल मीणा, रतनलाल शर्मा, मुकेश मीणा, मनीष मीणा, लाल बहादुर मीणा, गोपाल मीणा, लोकेश रेगर, रामराज शर्मा, धर्मेंद्र मीणा,धर्मराज मीणा, भवर लाल मीणा, शिशुपाल मीणा, रामेश्वर मीणा, संजय मीणा, हरिसिंह मीणा, सूरज मीणा, मनोज मीणा,लादू लाल रेगर, रामराम बलाई,सत्यनारायण मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का नेतृत्व सुरेश कुमार मीणा (छाजेला का खेड़ा) द्वारा किया गया, जिन्होंने विधायक के प्रति ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक मीणा को गाँवों की अन्य प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया और शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।
नवगठित ग्राम पंचायत के चलते इलाके में विकास की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया।
