भीलवाड़ा
कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त संघर्ष समिति भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार मीणा(छाजेला का खेड़ा) के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले के समस्त कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माननीय कैबिनेट मंत्री कृषि एवं उद्यान विभाग राजस्थान सरकार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का सवाईपुर मे भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में कर्मचारियों ने साफा-दुप्पटा और पुष्प वर्षा के साथ मंत्री जी का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया।

इस अवसर पर समिति द्वारा मंत्री डॉ. मीणा को कृषि विभाग के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों और विभागीय समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक विस्तृत ज्ञापन पत्र सौंपा गया। कर्मचारियों ने कृषि यन्त्र पत्रावलियों मे शिथिलता प्रदान करने,माल का खेड़ा मे सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय खोलने व संसाधनों की कमी सहित कई मुद्दों पर समाधान की मांग रखी।
माननीय मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा और विभाग के कार्यों को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश मंत्री श्री खेमराज मीणा, सहायक कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार मीणा, सहायक निदेशक कोटड़ी, सत्येंद्र मीणा, चैनसुख प्रजापत,पुष्पेंद्र,मनोज आदि सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि विभागीय समस्याओं का जल्द समाधान मिलेगा।
भव्य स्वागत, उत्साहपूर्ण माहौल और सकारात्मक संवाद के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
