शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति शाहपुरा की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समाज की ओर से आगामी विवाह सम्मेलन के लिए वरदृवधू पंजीकरण से जुड़ी नियमावली जारी की गई। बैठक के दौरान समाज के सभी वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों, युवाओं और भामाशाहों ने सामूहिक विवाह जैसे सादगीपूर्ण एवं समाजहित के आयोजन को बढ़ावा देने का संकल्प लिया और निर्णय लिया कि अधिक से अधिक परिवारों को प्रेरित एवं जागरूक कर कम खर्च में विवाह कराने की परंपरा को मजबूत बनाया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर भी विमोचित किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मांडेला ने बताया कि समाज के भामाशाहों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग की घोषणाएँ की हैं। तेजमल जाखड़ पूर्व अध्यक्ष धानेश्वर की ओर से विवाह सम्मेलन के लिए समस्त शक्कर व गुड़, हीरालाल तलायचा पूर्व सरपंच सांगरिया की ओर से आटा, दलिया, हल्दी, नमक और मिर्च, उगमलाल देवतवाल पनोतिया की ओर से दाल, बेसन और आलू, घीसालाल नंगरिया मुहला की ओर से सभी गैस सिलेंडरों की व्यवस्था, जबकि कन्हैयालाल दौबलदिया नयातालाब, नानूराम धमाणिया तहनाल और सत्यनारायण कांकर मुहला की ओर से देशी घी व तेल के पीपे उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही कालूराम गढ़वाल सांगरिया की ओर से छत के पंखे, द्वारका प्रसाद मांडेला मालखेडा की ओर से प्रत्येक जोड़े को प्रेशर कुकर तथा किशन डूंगरवाल गणेशपुरा की ओर से सभी वरदृवधू जोड़ों के लिए बैड, गद्दे, तकिए और कम्बल की व्यवस्था करने की घोषणा की गई। गोपाल खटोड़ ने पूरे कार्यक्रम में लगने वाले साफों की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए सहयोग का भरोसा दिया।

इसके अलावा समाज बंधुओं ने नगद सहयोग की भी घोषणाएँ कीं जिनमें हिरालाल जलान्दरा दौलतपुरा की ओर से 21,000 रुपये, डॉ. ओमप्रकाश मांडेला की ओर से 11,000 रुपये, सत्यनारायण कुमावत कुरथल की ओर से 11,000 रुपये तथा केसरमल बाथरा भगवानपुरा द्वारा 11,000 रुपये की घोषणा की गई। सभी भामाशाहों के इस उत्साहपूर्ण सहयोग ने समाज में आयोजन को लेकर सकारात्मक माहौल बना दिया है।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि तैयारियों की प्रगति की समीक्षा और पंजीकरण की स्थिति पर चर्चा के लिए आगामी रविवार को पुनः बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में संयोजक शिवराज ओस्तवाल एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऊकारलाल कांकर, सलाहकार हीरालाल तलायचा, सचिव कैलाश डोराया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र देवतवाल, सह सचिव राजेश मांडेला, महावीर तलायचा, सांवरलाल भदाणिया, महावीर कांकर, किशनलाल, रामस्वरूप कांकर, सत्यनारायण कांकर, रत्नलाल, परमेश्वर ऊंटवाल, कैलाश दौबलदिया, रामलाल, नारायण जलान्दरा, हरदेव, मुकेश सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और सभी ने अपने-अपने विचार रखे।
अंत में अध्यक्ष भंवरलाल धमाणिया ने सभी भामाशाहों, पदाधिकारियों और समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एकता, सरलता और सौहार्द की परंपरा को मजबूत करता है और समाज की आर्थिक एवं सामाजिक संरचना को सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अधिक से अधिक परिवारों को इस आयोजन से जुड़ने का आग्रह भी किया।
