बिजौलिया।
उप जिला चिकित्सालय बिजौलिया में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत हुई। सेक्टर बिजौलिया में स्थापित 31 पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
पल्स पोलियो सेक्टर प्रभारी डॉ. मनीष सक्सेना ने बताया कि पहले दिन 7300 बच्चों के लक्ष्य के मुकाबले बूथ, मोबाइल तथा ट्रांजिट दलों के सहयोग से 6550 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई, जो लगभग 90 प्रतिशत उपलब्धि है।

सक्सेना ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक घर-घर जाकर शेष बच्चों को भी खुराक पिलाई जाएगी, ताकि कोई बच्चा छूट न जाए।
चिकित्सालय में आज जन्मे दो नवजात शिशुओं को भी जन्म के कुछ समय बाद ही पोलियो ड्रॉप दी गई। चिकित्सालय बूथ पर डॉ. अंसार खान, डॉ. अंजुम, डॉ. मुकेश धाकड़, डॉ. मनीष और प्रभा टेलर सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल यादव ने ब्लॉक के सभी बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अभियान की प्रगति की सराहना की।
