भीलवाड़ा। सुभाषनगर थाना पुलिस ने घर में हुई बड़ी चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की बीती 3 जनवरी की शाम पीड़ित जानकीलाल सुवालका (62) निवासी व्यास कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला होने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी। परिजनों व रिश्तेदारों ने मौके पर पहुँचकर देखा कि घर के दोनों कमरों के ताले टूटे थे और अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। मौके से सोने का मंगलसूत्र, पाँच सोने के सिक्के, चांदी के गहने, नकद राशि लगभग दो लाख रुपए, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य कीमती सामान चोरी मिलें।
👇 वीडियो देखे 👇
सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक घर से सामान बाहर ले जाते दिखाई दिए। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विशेष टीम गठित की, जिसमें जिला स्पेशल टीम व साइबर सेल के अधिकारी शामिल रहे। तकनीकी विश्लेषण और सटीक लीड के आधार पर टीम ने आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्तू (28), निवासी कनेछन कला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

