वीडियो न्यूज़ : हरजीपुरा ग्रामवासियों ने पंचायत पुनर्गठन पर जताई आपत्ति,गांव को गोपालपुरा पंचायत में यथावत रखने की मांग

BHILWARA
Spread the love

बिजौलियां।
तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम हरजीपुरा के ग्रामीणों ने हाल ही में जारी पंचायत पुनर्गठन को लेकर जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा एवं एसडीएम बिजौलियां को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हरजीपुरा को ग्राम पंचायत गोपालपुरा से हटाकर उमाजी का खेड़ा में जोड़ना ग्रामवासियों के साथ अन्याय है।



ग्रामीणों ने बताया कि हरजीपुरा से ग्राम पंचायत गोपालपुरा की दूरी मात्र 700 मीटर है, जबकि उमाजी का खेड़ा लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है। ऐसे में पंचायत बदलने से गांव के लोगों को हर छोटे-बड़े काम के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे समय और पैसों की बर्बादी होगी।



ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वर्षों से हरजीपुरा गांव प्रशासनिक रूप से ग्राम पंचायत गोपालपुरा के अंतर्गत आता रहा है। पुनर्गठन के दौरान गांव की भौगोलिक स्थिति और दूरी का सही मूल्यांकन नहीं किया गया, जिसके कारण यह त्रुटि हुई है।



ग्रामवासियों ने मांग की है कि हरजीपुरा को पूर्ववत ग्राम पंचायत गोपालपुरा में ही रखा जाए और उमाजी का खेड़ा में शामिल करने के निर्णय को निरस्त किया जाए। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है ।