त्रिवेणी संगम पर हरियाली अमावस्या पर भीड़ उमड़ी

BHILWARA
Spread the love

आकोला (रमेश चंद्र डाड) हरियाली अमावस्या को त्रिवेणी तीर्थ धाम में काल सर्प रुद्राभिषेक पाठ पंडितोके राजकुमार जी सोनू आचार्य देवली ओमप्रकाश व्यास दुर्गाशंकर भट्ट पंकज भट्ट शिव प्रकाश भट्ट जयप्रकाश भट्ट हरियाली अमावस्या को त्रिवेणी तीर्थ स्थल पर शिव भक्तो कि भीड़ बनी रही कावड़ यात्रा के भक्तों ने जय घोष शिव भोले कि जय कारें से त्रिवेणी संगम में शिव भोले मंत्र से महिलाओं ने बिल्वपत्र शिव लिंग में चढ़ायें फुल माला भांग धतूरा काभोग लगाया विद्वानों ने पुजा पाठ के बाद महाआरती के बाद भोग लगाया फिर प्रसाद वितरण किया