भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने कार्रवाई प्रतापनगर थाना अधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई
पुलिस ने बताया की त्रिदेव सिंह रावत निवासी आजादनगर भीलवाड़ा ने 24 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बाइक को 20 नवंबर की शाम पन्नाधाय सर्किल के पास से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रकरण मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

टीम ने आरोपी ब्रहमानंद मीणा पुत्र रामचंद्र मीणा उम्र 35 वर्ष, निवासी कोतवाली, चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस मामले की अग्रिम जांच में जुटी है ।
