बिजोलिया ।
पंचायत पुनर्गठन के तहत क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत ऊंदों का खेड़ा का मुख्यालय धनवाड़ा घोषित किए जाने के बाद से क्षेत्र में नाराजगी है। ग्रामीणों ने इसे शासन की गाइडलाइंस के विपरीत बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौपकर ऊंदों का खेड़ा को ही पंचायत मुख्यालय घोषित करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि धनवाड़ा जंगल क्षेत्र में स्थित है और वहाँ मूलभूत सुविधाएँ अत्यंत सीमित हैं, जिससे आमजन की आवाजाही और प्रशासनिक कार्य दोनों ही कठिन हो जाते हैं। वहीं ऊंदों का खेड़ा मुख्य सड़क पर स्थित होने के साथ-साथ सभी आवश्यक जनसुविधाओं से सुसज्जित है, जो इसे मुख्यालय के लिए अधिक उपयुक्त बनाता है।

ग्रामीणों ने बताया की ऊंदों का खेड़ा एमडीआर-41 (नीमच–जयपुर मार्ग) पर स्थित है, जहाँ रोडवेज बसें एवं कई निजी वाहन रोजाना संचालित होते हैं। ऊपरमाल रेलवे स्टेशन भी निकट होने से क्षेत्र के लोगों के लिए परिवहन बेहद सुगम है। पंचायत भवन निर्माण हेतु पाँच बीघा भूमि उपलब्ध है और गांव में तीन ई-मित्र केंद्र, एक सीएसई सेंटर, विस्तृत बाजार, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तथा विद्युत ग्रिड केंद्र जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ पहले से मौजूद हैं। इसके साथ ही एक राजकीय और दो निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र भी सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।
ज्ञापन में बताया गया है कि धनवाड़ा का राजस्व क्षेत्र बड़ी ढाणियों को जोड़कर दर्शाया गया है, जबकि जिस स्थान को मुख्यालय घोषित किया गया है वहाँ मात्र 20 घर बसे हैं। दूसरी ओर नवगठित ग्राम पंचायत ऊंदों का खेड़ा में करीब 300 घरों की आबादी निवास करती है, जो जनसंख्या घनत्व और जनसुविधाओं की दृष्टि से इसे मुख्यालय के लिए सर्वोत्तम विकल्प बनाती है।
ग्रामीणों ने कहा कि सभी तथ्यों की अनदेखी कर धनवाड़ा को मुख्यालय घोषित करना लोकभावना के विपरीत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की गंभीरता पर शीघ्र निर्णय लेते हुए ऊंदों का खेड़ा को ही पंचायत मुख्यालय घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय भंवर माली ,प्रभु गुर्जर , नारायण गुर्जर , श्रद्धा बंजारा ,फूल सिंह बंजारा ,ठाकुर बंजारा ,देव गुर्जर ,रामकिशन गुर्जर, लक्ष्मण बंजारा हिरा लोहार , कालू तेली , रामदेव ,रतन लोहार , नंद सिंह ,स्वराज सिंह ,कैलाश लोहार , गोविंद, पहलाद गुर्जर ,हेमराज सिंह ,रमेश तेली ,धर्मराज तेली ,युवराज सिंह ,राधेश्याम तेली ,सोनू सेन ,गोपाल गुर्जर ,श्याम सिंह ,पप्पू बंजारा, शंकर बंजारा ,उजेश बंजारा ,फौजी गुर्जर, गोपाल तेली , सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
