खटीक मोहल्ले में खाई के कारण बढ़ा खतरा: मच्छरों और साँपों से दहशत में वार्ड 18–19 के निवासी

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा । राजेन्द्र खटीक

वार्ड नम्बर 18–19 स्थित खटीक मोहल्ले के निवासी इन दिनों खाई (नाले) की बदहाल स्थिति के कारण भारी परेशानी झेल रहे हैं। इस खाई में इस बार हुई अधिक बारिश से पानी पूरी तरह भर गया है, जिसके चलते बबूल, झाड़ियाँ, पेड़-पौधे और वार्ड का कचरा इसमें जमा होकर पानी के बहाव को रोक रहे हैं।

इस स्थिति ने नाले को स्थायी जलभराव में बदल दिया है, जिसके कारण बरसात के मौसम से ही मोहल्लेवासी मच्छरों, अलसिया, जोकों और गंदगी से पीड़ित हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि खाई में रुके पानी और झाड़ियों के कारण आए दिन साँप घरों तक पहुँच रहे हैं। छोटे बच्चों वाले परिवार विशेष रूप से भय और चिंता में जी रहे हैं, कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।


मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि पूर्व में डेंगू के कारण एक महिला की मृत्यु तक हो चुकी है। इस घटना के बाद से वार्ड में लोग लगातार दहशत में रहते हैं और दोबारा किसी बड़ी समस्या के पैदा होने का डर बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। उनकी मांग है कि प्रशासन तत्काल खाई की सफाई करवाए, पानी की निकासी सुनिश्चित करे और भविष्य के लिए इस खाई को ढकने की व्यवस्था की जाए, ताकि मच्छरों और साँपों से स्थायी राहत मिल सके।

निवासियों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर वार्ड को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने की अपील की है।