आसींद । अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कॉटन सीड्स की आड़ में की जा रही डोडा चूरा तस्करी का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने बताया की बीती 24 नवंबर की सुबह एनएच-158 पर सवाईभोज पेट्रोल पंप के पास पुलिस नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर जांच की गई। चालक और दोनों साथियों द्वारा सामग्री संबंधी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तथा उनके हावभाव संदिग्ध लगने पर ट्रक को सर्विस रोड पर ले जाकर विस्तृत जांच की गई। जांच में ट्रक में भरे कॉटन सीड्स के कट्टों के नीचे डोडा चूरा से भरे कुल 103 कट्टे बरामद हुए। माप-तौल में अवैध मादक पदार्थ की मात्रा 21 क्विंटल 29.620 किलोग्राम पाई गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने डोडा चूरा तथा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर तीनों तस्करों देवेन्द्र निवासी भीमड़ा, बाड़मेर, पारस निवासी सेवनियाला, बालोतरा और बशीर निवासी रोहिली, बाड़मेर को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में आसींद थाना पुलिस के साथ जिला विशेष टीम के सदस्य भी शामिल रहे, जिनकी संयुक्त सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़े स्तर पर हो रही तस्करी को समय रहते रोका जा सका।
