बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
— उपखण्ड क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। संस्थाप्रधान भरत देव धाभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, उसकी विशेषताओं, उद्देश्यों एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका से अवगत कराया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया तथा संविधान के महत्व को समझा।
इस अवसर पर भीलवाड़ा के भामाशाह दिव्यांका पारख, शिखा पारख एवं लोकेश पारख द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री और कलर किट भेंट की गई। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और विद्यालय परिवार ने भामाशाह परिवार के इस सहयोग की सराहना की।

गतिविधि प्रभारी शंकर लाल माली ने संविधान से संबंधित रोचक प्रश्न–उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। संविधान दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, प्रेरणा और जागरूकता से भरपूर रहा।
