मांडलगढ़।
क्रय-विक्रम सहकारी समिति में गुरुवार को 560 बैग यूरिया खाद आने की सूचना मिलते ही सुबह 8 बजे से ही किसानों की लंबी कतार लग गई। खाद की कमी के चलते महिलाएँ भी घंटों लाइन में खड़ी रहीं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुबह 11 बजे पुलिस और कृषि पर्यवेक्षक की निगरानी में वितरण प्रक्रिया शुरू की गई।

वितरण के दौरान प्रत्येक किसान को आधार कार्ड के आधार पर 2–2 कट्टे खाद दिए गए। मात्र तीन घंटे में ही उपलब्ध 560 बैग पूरी तरह समाप्त हो गए। रबी सीजन के चलते गेहूं व अन्य फसलों के लिए खाद की आवश्यकता बढ़ जाने से किसानों में चिंता का माहौल है।

इधर, मांडलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहकारी समिति गेणोली व होड़ा में इस बार यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा। इस संबंध में इफको प्रतिनिधि लालाराम चौधरी ने जानकारी दी।
किसान खाद की बढ़ती मांग और सीमित सप्लाई को लेकर प्रशासन से स्थाई समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं।
