सीकर में पिकअप और टेम्पो में भिड़ंत, 3 की मौत:मृतकों में पार्षद के बड़े भाई भी शामिल, गाड़ी के परखच्चे उड़े

BHILWARA
Spread the love


सीकर । सीकर के श्रीमाधोपुर में टेम्पो और पशु आहार से भरी पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो ड्राइवर, पार्षद के बड़े भाई और उसके दोस्त की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टेम्पो कबाड़ में बदल गया, वहीं पिकअप का आगे का हिस्सा भी डैमेज हुआ है।

हादसा बाइपास पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह 11.40 बजे हुआ। टेम्पो श्रीमाधोपुर की तरफ आ रहा था। वहीं पिकअप श्रीमाधोपुर से खंडेला की तरफ जा रही थी।



2 लोग पिकअप के टायर के नीचे आए

प्रत्यक्षदर्शी राजू डूडी ने बताया- हादसा होने के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। दो लोग पिकअप के टायरों के नीचे थे, जबकि टेम्पो ड्राइवर दूर गिरा हुआ था। पिकअप के नीचे दबे दोनों लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

श्रीमाधोपुर सब इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा ने बताया-पुलिस तीनों घायलों को श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान श्रीमाधोपुर के वार्ड 6 काजी वाली कोठी निवासी सुनील बिजानिया (42), वार्ड 33 पुष्प नगर निवासी प्रदीप चौहान (40), श्रीमाधोपुर के होल्याकाबास निवासी महेंद्र गठाला (30) पुत्र सुरजाराम के रूप में हुई है।



पिकअप ड्राइवर फरार

हादसे के बाद सीएचसी पर भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर, पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। पिकअप में भरे पशु आहार के कुछ कट्टे भी सड़क पर बिखर गए।

पालिका पार्षद का भाई था प्रदीप

मृतक प्रदीप चौहान मजदूरी करता था। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। प्रदीप की छोटी बहन वार्ड 33 से नगरपालिका की पार्षद है।

वहीं, सुनील बिजारणियां के परिवार में पत्नी रागनी के अलावा पिता ओमप्रकाश, मां झूमा देवी और डेढ़ साल का बेटा है। सुनील अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सुनील और प्रदीप दोनों दोस्त थे।

टेम्पो चालक महेंद्र गठाला के बड़े भाई सांवरमल ने बताया- महेंद्र श्रीमाधोपुर-रींगस खाटू मार्ग पर टेम्पो चलाता था। 5 महीने पहले उसने नया टेम्पो खरीदा था। पांच भाई और 2 बहनों में वह चौथे नंबर का था। रोजाना की तरह वह घर से सुबह 8 बजे टेम्पो लेकर रवाना हुआ था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।