विक्रम सिंह @काछोला
काछोला थाना क्षेत्र के थल गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया गांव के विजेश पुत्र शिवलाल तेली की खेत पर ही जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई ग्रामीण हरीश चौधरी संपत शर्मा ने बताया कि विजेश सुबह खेत पर जानवरों की रखवाली करने गया था,

लेकिन देर तक वापस घर नहीं लौटा चिंता होने पर परिजन खेत पर पहुंचे, जहां विजेश अचेत अवस्था में पड़ा मिला ग्रामीण हरीश चौधरी व परिजन तुरंत उसे काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया घटना की पुष्टि करते हुए काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है
