शाहपुरा के दहिया भाईदृबहन तीसरी बार करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा।। मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के गौरव बने निधि दहिया और राजवीर दहिया एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। दोनों भाईदृबहन लगातार तीसरी बार स्कूली खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया की तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 29 नवंबर से तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होगी।
निधि दहिया कृ तीन साल से राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ तैराक

निधि दहिया बचपन से ही शाहपुरा नगर पालिका के तरणताल पर कोच योगेश बघेरवाल की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही हैं। निधि पिछले तीन वर्षों से ‘बेस्ट स्विमर ऑफ राजस्थान’ के खिताब से सम्मानित हो रही हैं।
उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें जिला कलेक्टर शाहपुरा तथा राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव (2023) द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी निधि अपनी चमकती प्रतिभा से राजस्थान का मान बढ़ाने का लक्ष्य रखती हैं।
राजवीर दहिया कृ अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने वाला युवा तैराक

निधि के भाई राजवीर दहिया ने भी कम उम्र में बेहतरीन उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

14 वर्ष आयु वर्ग के ‘बेस्ट स्विमर ऑफ राजस्थान’ (2023)

राजस्थान के मुख्य सचिव द्वारा सम्मानित

2025 में सिंगापुर एज ग्रुप स्विमिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं

वर्तमान में राजवीर भुवनेश्वर (उड़ीसा) में श्रैॅ ग्रुप द्वारा संचालित स्विमिंग अकैडमी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राजवीर की प्रतिभा को पहचानकर उसे आगे बढ़ाने में भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया की अहम भूमिका रही है।
शाहपुरा का बढ़ रहा मान

लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय मंच पर पहुँचकर दहिया भाईदृबहन ने शाहपुरा और राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। शहरवासियों को अब इन दोनों से नई दिल्ली में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।