मांडलगढ़ क्षेत्र को ग्राम सेवा सहकारी समिति गेणोली के किसानों ने आज शुक्रवार को मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया है कि यूरिया खाद समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने संबंध में इफको प्रतिनिधि लालाराम चौधरी से फोन पर जानकारी ली तीन दिन में यूरिया खाद उपलब्ध समस्याओं को गेणोली समिति में यूरिया खाद जल्दी दिया जाएगा

ज्ञापन के दौरान किसान भुरा लाल माली , सत्यनारायण माली ,मदन माली , नवीन दरोगा ,शंकर बलाई गोपाल भील गेणोली सहकारी समिति के व्यवस्थापक शिवकुमार वैष्णव सहित उपस्थित रहे
