शक्करगढ
रबी की फसलों में यूरिया की भारी किल्लत के बीच ग्राम सेवा सहकारी समिति शक्करगढ़ एवं बाकरा में शुक्रवार को खाद की खेप पहुंचते ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान सहकारी समितियों के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। बुजुर्गों व युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी घरेलू काम छोड़कर खाद लेने पहुंचीं।

जानकारी के अनुसार, प्रत्येक किसान को एक-एक बैग यूरिया दिया गया, लेकिन सीमित आपूर्ति के कारण कई किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी निराश होकर लौटना पड़ा। किसानों का कहना है कि इस समय फसलों में पिलाई का दौर चल रहा है और यूरिया की अत्यंत आवश्यकता है। समय पर खाद नहीं मिलने से फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बनी हुई है।

किसानों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में लगातार मांग भेजे जाने के बावजूद समय पर खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ने बताया कि शुक्रवार को 390 किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया गया। साथ ही इसी सप्ताह एक और गाड़ी की डिमांड विभाग को भेजी गई है। वितरण व्यवस्था कृषि प्रवेक्षक मस्तराम मीना, अंजली मीना एवं राजेश कुमार की देखरेख में टोकन प्रणाली के माध्यम से संपन्न हुई।
