देवनारायण बोर्ड पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धः श्री ओमप्रकाश भडाणा

BHILWARA
Spread the love


*युवा संवाद कार्यक्रम में दिया संदेश-स्वदेशी में है भारत की आत्मा*

*तेली खेडा बालिका आवासीय विद्यालय का भी किया निरीक्षण*

भीलवाड़ा, 28 नवंबर। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा ने “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत शुक्रवार को आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया तथा तेली खेड़ा स्थित देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की नींव स्वदेशी भावना और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने में निहित है। उन्होंने बताया कि जन-जागरण अभियान का उद्देश्य समाज में यह सोच जागृत करना है कि भारत की उन्नति का आधार अपने देश में निर्मित वस्तुओं को अपनाने में है।



भडाणा ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश का उल्लेख करते हुए कहा किकृ
“स्वदेशी वही है जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो। भारत का उत्पादन भारत में तैयार हो, भारत के लोगों के हित में हो।”
उन्होंने कहा कि स्वदेशी की भावना भारतीय आत्मनिर्भरता का पथप्रदर्शन करती है और यही भावना भारत को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाएगी।

कार्यक्रम में मांडल विधायक श्री उदयलाल भड़ाना, शाहपुरा विधायक श्री लालाराम बेरवा, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व सांसद श्री सुभाष बाहेड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।



विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से मुलाकात कर उनकी शैक्षणिक प्रगति, सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। बोर्ड अध्यक्ष ने विद्यालय प्रशासन को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि  देवनारायण बोर्ड का कार्य समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। बोर्ड का लक्ष्य है कि पिछड़े वर्ग के नागरिकों व विद्यार्थियों को अवसर प्रदान कर उनकी उन्नति सुनिश्चित की जाए।

कार्यक्रम में उन्होंने आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री नूतन शर्मा, प्रधानाचार्य मानाराम गुर्जर सहित अन्य  अधिकारी मौजूद रहे।

—000—