भीलवाड़ा में अलग-अलग जगह दो युवकों की संदिग्ध मौत, सुबह नहीं उठने पर परिजनों में खलबली

BHILWARA
Spread the love


एक दोस्त के कमरे पर मिला मृत, दूसरा फैक्ट्री में सोते हुए हुआ मृत घोषित

भीलवाड़ा। जिले में शनिवार को दो युवकों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों रात को सोए थे, लेकिन सुबह उठे नहीं। एक युवक अपने दोस्त के कमरे पर रुका हुआ था, जबकि दूसरा रीको एरिया की एक फैक्ट्री में काम करता था।

प्रतापनगर पुलिस के अनुसार, चित्तौड़गढ़ जिले के शंभुपुरा, गट्यावली निवासी उदयराम (29) पुत्र नानूराम रैगर पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की तैयारी के लिए भीलवाड़ा आया हुआ था। वह जवाहर नगर में अपने दोस्त प्रकाश के घर पर ठहरा हुआ था। शुक्रवार रात को वह सामान्य रूप से सो गया, लेकिन सुबह जब उठाया गया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

दूसरी घटना रीको एरिया स्थित एक सोलर फैक्ट्री में हुई। यहां अजमेर जिले के सूपां निवासी रामसिंह (40) पुत्र बालू दरोगा ड्यूटी के दौरान रात में सोया था। सुबह साथी कर्मियों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह अचेत मिला। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दोनों मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।