शक्करगढ
बाकरा से खजुरी तक बनी सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क पहली ही बारिश में जवाब दे गई। सड़क पर दर्जनों गहरे खड्डे और उड़ती धूल के कारण राहगीरों व ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किशनगढ़ से बाकरा तक के इस मार्ग पर वाहन चालकों के लिए चलना जोखिम भरा हो गया है। दुपहिया वाहन चालकों के गिरने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, वहीं स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भी आवागमन में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर 8 नवंबर को ग्रामीण सेवा शिविर, बाकरा में उपखंड अधिकारी राजकेश मीना को लिखित शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक सड़क मरम्मत या पेचवर्क का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है।
सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए अनेक योजनाएं एवं अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन सड़क जैसी बुनियादी सुविधा पर विभागीय लापरवाही से लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
