बिजोलिया थाने में स्वागत पांड्या ने संभाली कमान, कहा अपराध पर सख्ती और जनता का भरोसा बढ़ाना प्राथमिकता

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा शुक्रवार को जारी तबादला सूची के बाद शनिवार को पुलिस निरीक्षक स्वागत पांड्या ने बिजोलिया थाने में थानाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने थाना परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।

पांड्या ने कहा कि बिजोलिया क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाना, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाना उनका पहला लक्ष्य होगा। उन्होंने बताया कि थाने की कार्यशैली में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाएगी।

स्वागत पांड्या इससे पूर्व जिले के हनुमान नगर थाने में भी महत्वपूर्ण सेवाएँ दे चुके हैं, जहाँ उनके नेतृत्व में कई प्रभावी कार्रवाइयाँ की गई थीं। इसके अलावा वे प्रदेश के अन्य थानों में भी अपनी सक्रिय और सख्त पुलिसिंग के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके अनुभव और सख्त कार्यशैली को देखते हुए विभाग ने उन्हें बिजोलिया जैसे महत्वपूर्ण थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है।

गौरतलब है कि पूर्व थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने भी अपने कार्यकाल में नशाखोरी, अवैध मादक पदार्थों और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया था। उनकी अगुवाई में कई बड़ी कार्रवाइयाँ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ।

अब स्वागत पांड्या के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्रवासियों में उम्मीद है कि बिजोलिया में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी और अपराधों के खिलाफ अभियान और तेज गति से चलाया जाएगा।