भीलवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज एक रेप प्रकरण में वर्ष 2019 से फरार चल रहा आरोपी नरेश आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले का रहने वाला नरेश पिछले छह वर्षों से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।

सूचना मिली कि वह उत्तरप्रदेश में छिपा हुआ है, जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत वहां रवाना हुई। टीम ने उसे ट्रेस कर गिरफ्तार किया और भीलवाड़ा लेकर आई। लंबे समय से फरार रहने के कारण नरेश पर 10 हज़ार रुपये का ईनाम भी घोषित था।
पुलिस पूछताछ एवं आगे की कार्रवाई के बाद आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया गया।
