सात करोड़ की ठगी का मामला दर्ज, दंपती सहित तीन पर निवेशकों को झांसा देने का आरोप

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने अदालत के निर्देश पर एक दंपती सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मारुति एंटरप्राइजेज के संचालक कुलदीप सिंह, उसकी पत्नी और एक अन्य ने निवेशकों को अपने कारोबार में रकम लगाने के लिए लालच दिया।

पुलिस के अनुसार पटेलनगर निवासी नगजीराम पुत्र जौधराम रैगर ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने निवेश करवाए गए पैसे को डॉलर में कन्वर्ट कर दो प्रतिशत ब्याज सहित वापस करने का आश्वासन दिया था। इस भरोसे पर उन्होंने स्वयं और अन्य लोगों से भारी भरकम राशि निवेश करवाई, लेकिन बाद में कंपनी बंद कर दी गई और करीब सात करोड़ रुपये की पूरी रकम हड़प ली गई।

एएसआई रावत सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के इस गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब प्रकरण की जांच में जुट गई है।