सिंगोली चारभुजा के रजत निर्मित मोचड़िया भेंट

BHILWARA
Spread the love

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)
सिंगोली श्याम चारभुजा नाथ को हरियाली अमावस्या पर रजत निर्मित मोचड़ियां भेंट की ।मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि सत्यनारायण पिता छीतरमल ईनाणी ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर चारभुजा नाथ को रजत निर्मित 128 ग्राम वजनी मोचड़ियां भेंट की उनकी मजदूरी सहीत लागत 15569 रुपये है ।