राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाग की झोपड़ियां में 115 विद्यार्थियों को जर्सी वितरण, बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाग की झोपड़ियां में भामाशाह  द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी 115 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सी का वितरण किया गया।

जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ठंड के मौसम में गर्म वस्त्र पाकर बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों में भामाशाहों के प्रति आभार का भाव देखने को मिला।

कार्यक्रम के अवसर पर पीओ सोजीराम मीणा, उपप्रधानाचार्य रामराज नागर, एसएमसी अध्यक्ष फूल सिंह मीणा, उपाध्यक्ष खान सिंह मीणा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदयाल यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य—देवराज गुर्जर, देवहंस गुर्जर, सुमेर राम मेघवाल, ललिता मीणा एवं सुलोचना मीणा—साथ ही गांव के कई प्रबुद्ध एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विक्रम सुथार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ ने भामाशाह  का दस्तार बंधन कर भव्य स्वागत-सत्कार किया तथा उनके इस मानवसेवी कार्य के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ता है तथा समाज में सेवा भाव को भी नई दिशा मिलती है।