हमीरगढ़। थाना प्रभारी संजय गुर्जर उस समय एक हादसे का शिकार हो गए जब वे अपने निजी वाहन से भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक गाय सड़क पर आ गई, जिससे उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
गाय से टकराते ही वाहन पलट गया और तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। दुर्घटना के समय गाड़ी में थाना प्रभारी संजय गुर्जर, उनका ड्राइवर और अन्य पुलिसकर्मी सवार थे। ग्रामीणों ने तुरंत सहायता करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे में सभी को हल्की चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मंडपिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात पुनः सुचारू हो सका।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं।
