सिंगोली चारभुजा में हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

BHILWARA
Spread the love

आकोला( रमेश चंद्र डाड )
सिंगोली श्याम धार्मिक तीर्थ स्थल पर हरियाली अमावस्या पर्व धूमधाम के साथ मनाया । मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि पुजारी जवाहर मल पाराशर, अखिलेश पाराशर ने चारभुजा नाथ का दुग्धाभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया। पंडित कमलेश कुमार शर्मा के वेद मंत्रों से बालू लाल जोशी, रामनिवास जोशी, सुरेश चंद्र जोशी शिवराज जोशी देवरिया, राजेंद्र कुमार व्यास भीलवाड़ा, गोविंद कुमार चंपावत सुठेपा, सुरभि साड़ी सेंटर भीलवाड़ा ,महिला भजन कीर्तन मंडल सिंगोली चारभुजा द्वारा चारभुजा नाथ का अभिषेक कराया। भंडारी सुरेंद्र पाराशर ने बताया कि सुबह से ही पदयात्रियों के जत्थे चारभुजा नाथ का जयकारा लगाते हुए आते रहे। श्रद्धालु के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई। मंदिर परिसर दिन -भर भजन कीर्तन पर श्रद्धालु थिरकते रहे । श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए दर्शन कराने की विशेष व्यवस्था की गई । मनिहारी की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी- खासी भीड़ रही ।