बिजौलिया में बढ़ते अपराधों पर लगाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग, कांग्रेस संगठन महामंत्री ने एसडीएम को दिया पत्र

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर नगर पालिका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

शर्मा ने पत्र में बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी, वाहन चोरी, आत्महत्या, हत्या, सड़क दुर्घटनाएं सहित विभिन्न प्रकार के अपराध हो रहे हैं, जिनकी जांच में पुलिस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यदि नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए जाएं तो अपराधों में कमी आने के साथ-साथ अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में भी बड़ी सहायता मिलेगी।

शर्मा ने  मांग की कि मुख्य बाजार, बस स्टैंड, तेजाजी का चौक, प्रमुख चौराहे, कॉलेज, चिकित्सालय परिसर सहित भीड़-भाड़ और संवेदनशील इलाकों में उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विज़न और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि रात्रि समय में भी स्पष्ट तस्वीर मिल सके और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके।

शर्मा ने प्रशासन से इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।