*काला बाजारी की शिकायत दर्ज कराने हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित*
भीलवाड़ा । रबी फसलो में सुनियोजित एवं आवश्यकतानुसार उर्वरकों की उपलब्धता एवं किसानो को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर कृषि आयुक्तालय की टीम ने भीलवाड़ा मे खाद बीज की दुकानो का निरीक्षण किया।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि कृषि आयुक्तालय जयपुर में जल उपयोगिता प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक जितेन्द्र कुमार नोगिया एवं नरेन्द्र जैन ने मैसर्स निम्बार्क ऐजेन्सी पर स्टॉक निर्धारित तिथि तक संधारित नही रखने एवं बिना पीसी में इन्द्राज कराये पोटाश डेविडेट फ्रोम मोलासिस पाये जाने पर तत्काल बिक्री पर रोक लगाकर फर्म को कारण बताओं नोटिस जारी किया है, इसी प्रकार हिन्दुस्तान सीड्स एवं फर्टीलाइजर के प्रतिष्ठान पर बिल बुक निर्धारित प्रारूप में संधारित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि किसानों को फसल की आवश्यकतानुसार रबी सीजन में समय पर यूरिया एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध हो इसके लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के स्टॉक एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है, किसानो को उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने हेतु सेम्पल लिये जा रहा है, जिनको विश्लेष्ण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जायेगा, विभाग के निरीक्षको द्वारा कृषि आदान के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण और मौके पर मौजूद उर्वरक के स्टॉक का पॉस मशीन एवं स्टॉक रजिस्टर से मिलान करेगे एवं किसी भी स्तर पर अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
*जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित’’*
संयुक्त निदेशक जैन ने बताया कि किसानो की सुविधा के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है जिसके प्रभारी कृषि अधिकारी सामान्य रमेश चन्द चौधरी मो. 8561939920 एवं सह प्रभारी कृषि पर्यवेक्षक 8742036635 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। —000—
