छोटी बिजोलिया में सड़क हादसा : पिकअप की टक्कर से महिला की मौत

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया : थाना क्षेत्र क्र छोटी बिजोलिया ग्राम में बुधवार शाम सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बदाम देवी (55) पत्नी जयलाल मीणा खेत से अपने घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल बदाम देवी को तुरंत कस्बा स्थित अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भीलवाड़ा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हैड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया कि बदाम देवी पत्नी जयलाल मीणा निवासी छोटी बिजोलिया की हादसे में मौत हो गई । पुलिस ने पिकअप जब्त कर , शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।