कोटा । कोटा में बाइक पर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध चाकू से वार कर दिया। युवक के शरीर पर 12 से ज्यादा घाव हो गए। आस-पास भीड़ एकत्रित होने पर हमलावर भाग गए। लोगों ने घायल हो एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया। मामला कैथूनपोल थाना इलाके का है।

कैथूनी पोल थानाधिकारी अमरेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। युवक और हमलावरों की पहले भी लड़ाई हो चुकी है। थाने में आपसी मुकदमे भी दर्ज हैं।
घायल युवक कुणाल शर्मा (23) है। वह हमले के दौरान अकेला था। घटना के समय अकेले जा रहा था। तभी अचानक तीन बदमाश बाइक पर पहुंचे और बिना किसी कहासुनी के उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगे। कुणाल के शरीर पर 12 से ज्यादा घाव किए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
