पेट्रोल-पंप से 300 मीटर दूर खड़ें टैंकर में लगी आग:पास खड़े धान के ट्रक की त्रिपाल भी जली, 5 मिनट में पहुंची दमकल की गाड़ियां

BHILWARA
Spread the love


कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में आज दोपहर करीब 1 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहां खड़े हुए राख के टैंकर में अचानक स्पार्किंग होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते टैंकर का पूरा आगे वाला केबिन आग की चपेट में आ गया। वहीं पास में खड़े धान से भरे ट्रक की त्रिपाल भी आग से जल गई।

स्थिति बिगड़ती देख ड्राइवर ने तुरंत ट्रक को खाली स्थान पर ले जाकर खड़ा कर दिया, इससे बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। आसपास मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती जा रही थी।

इसी दौरान तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मात्र पांच मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि टैंकर में लगी आग काफी भीषण थी। टीम ने होज पाइप और मॉनिटर से तेज प्रेशर के साथ पानी का छिड़काव किया, जिसके बाद करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत में आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।

आग के पास कई ट्रक खड़े थे और करीब 300 मीटर दूर पेट्रोल पंप भी मौजूद था। ऐसे में यदि आग और फैलती तो बड़ा विस्फोटक हादसा हो सकता था।

छाबड़ा ट्रांसपोर्टर के मालिक सतीश छाबड़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया था और समय पर मिली मदद से बड़ी दुर्घटना टल गई।

अधिकारियों और कर्मचारियों की तुरंत कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।