बिजौलिया अभिभाषक परिषद चुनाव : प्रदीप निर्विरोध महासचिव, बाकी पदों पर होगा रोचक मुकाबला

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया : अभिभाषक परिषद के चुनाव वर्ष 2025-26 के लिए नाम निर्देशन पत्रों की जांच सोमवार को संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी नरेश सिंह तंवर और सहायक चुनाव अधिकारी संजय कुमार धाकड़ ने जांच के बाद मान्य प्रत्याशियों की सूची जारी की। अध्यक्ष पद के लिए इस बार चार अभिभाषक सुमित कुमार जोशी, जगदीश चन्द्र धाकड़, राजु लाल धाकड़ और सुनिल कुमार जोशी में मुकाबला रहेगा। उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी, राजु लाल धाकड़, जसवंत सिंह सोलंकी और रामफूल धाकड़ मैदान में हैं।

महासचिव पद के लिए प्रदीप कुमार शर्मा का नामांकन प्राप्त हुआ । सहसचिव पद पर मनीष धाकड़, हितेश धाबाई और ललिता सुवालका के नामांकन मान्य किए गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार धाकड़, दीपक मीणा और प्रदीप कुमार शर्मा ने दावेदारी की है, जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुनिल कुमार धाकड़ और ललिता सुवालका के बीच सीधा मुकाबला रहेगा।

जांच के दौरान एक नामांकन निरस्त भी हुआ। चुनाव अधिकारी नरेश तंवर ने बताया कि ललिता सुवालका का एनरोलमेंट सर्टिफिकेट 26 दिसंबर 2018 का होने से आवश्यक सात वर्ष की अवधि पूर्ण नहीं हुई, जिसके कारण उनका एक प्रत्याशी फार्म निरस्त किया गया है। जिसके चलते प्रदीप को महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया । चुनाव प्रक्रिया आगामी चरणों के अनुसार आगे बढ़ेगी।