सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां की बुक का विमोचन किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, सीएस वी श्रीनिवास और डीजीपी राजीव शर्मा भी रहे मौजूद हैं।

ओटीएस परिसर के नेहरू भवन में सीएम ने कहा- आज मुझे विधायक दल का नेता चुनने के दो साल पूरे पूरे हुए है। आज नवाचार दिवस भी हैं। सभी में नवाचार की गुंजाइश रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हर साल जनता को अपने काम पर लेकर जोखा देना चाहिए।

एक साल पूरा होने पर भी हमने जनता के सामने अपने काम का लेखा-जोखा रखा था। आज भी हमने 2 साल के रूप में जो काम किया है,उनको जनता के बीच में लेकर जा रहे है। मीडिया के माध्यम से भी हम राजस्थान की जनता को उन कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
सीएम ने कहा- हमने केवल कहा नहीं, बल्कि करके दिखाया है यह आंकड़ें बताते है। हमने संकल्प पत्र में कुल 392 संकल्प लिए गए थे। जिसमें से 274 संकल्प या तो पूरे कर दिए गए हैं या प्रगति पर है। हमने जो काम पांच साल में पूरे करने का वादा किया था। उसमें से 70% कार्य 2 वर्ष में पूरे कर दिए है या प्रगतिशील है।
