CM बोले-स्टार्टअप शुरू करो, हर कदम पर सरकार साथ:कर्नल राठौड़ बोले- पी. चिदंबरम उड़ाते थे डिजिटल पेमेंट का मजाक; अब ठेले पर भी हो रहा

BHILWARA
Spread the love


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप शुरू करना चाहिए, सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे नवाचार करते रहें, मंज़िल ज़रूर मिलेगी। मुख्यमंत्री शर्मा शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आयोजित ‘नवाचार दिवस–स्टार्टअप्स एक्सपो’ कार्यक्रम को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिज्ञासा नवाचार की जननी है और राजस्थान के युवाओं में यह क्षमता भरपूर है। उन्होंने यह भी बताया कि वे बेंगलुरु और हैदराबाद गए थे और उन्होंने अधिकारियों को IT हब स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-दुनिया में 40% तक राजस्थान के युवा आईटी क्षेत्र में कार्यरत हैं। हमारी कल्पना है कि हर युवा को तकनीक से जोड़कर उद्योगों को मजबूती दी जाए। 7,200 स्टार्टअप को सहायता मिल रही है, 1,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और हजारों रोजगार सृजित हुए हैं।

333 स्टार्टअप्स को 10.79 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं। डिजिटल सेक्टर को 1,500 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, साथ ही 3 नए स्किल बोर्ड स्थापित किए गए हैं, जिनसे 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

8 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतर चुके हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए 35 लाख करोड़ के MoU में से 8 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतर चुके हैं। जनवरी में होने वाले डिजिफेस्ट में 10 हजार से अधिक युवा और 500 कंपनियां शामिल होंगी। प्रदेश 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।



उन्होंने युवाओं से आह्वान किया, “आप स्टार्टअप शुरू करें, सरकार हर कदम पर आपके साथ है। नवाचार करते रहें, मंजिल जरूर मिलेगी।” उन्होंने युवाओं से कहा कि हताश और उदास होने की जरूरत नहीं है।

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में युवाओं के साथ कुठाराघात होता था, अन्याय होता था। हमारा 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य है, जिसमें 1.56 लाख भर्तियां प्रक्रिया में हैं और 25 हजार पद जल्द जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अगले महीने शुरू होने वाली बालोतरा रिफाइनरी से भी रोजगार और नवाचार के नए अवसर बढ़ेंगे।

स्टार्टअप में अपना पैसा लगा रहा है युवा
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान संभावनाओं से भरा प्रदेश है। देश के कोने-कोने को डिजिटल से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। भारत में हर युवा अब खुद का कुछ करना चाहता है, स्टार्टअप में अपना पैसा लगा रहा है। गांव से जुड़ा व्यक्ति भी अब डिजिटल से जुड़ा है। जब संसद में डिजिटल मोड से पेमेंट करने की बात हुई तो विपक्ष के पी. चिदंबरम ने मजाक बनाया था, लेकिन अब एक ठेले से भी डिजिटल पेमेंट हो रहा है।


होम ग्राउंड का फायदा खेलों में ही नहीं, स्टार्टअप में भी होता है। राजधानी दिल्ली के नजदीक होने की वजह से राजस्थान को फायदा होना है, इसी के अनुसार योजनाएं भी बनाई गई हैं। 7000 से ज्यादा स्टार्टअप को सपोर्ट किया गया है, कई प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं जहां युवा स्टार्टअप कर रहे हैं, उन्हें सुविधा मिल रही है। जनवरी में डिजिफेस्ट कराने वाले हैं, गेम्स के लिए भी योजना बनाई गई है, यह एक बड़ा प्लेटफार्म है। 10 हजार से ज्यादा निवेशक राजस्थान में आए हैं, इसके लिए हम तैयार हैं।

चयनित स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक सौंपे
एक्सपो में आइस्टार्ट राजस्थान कार्यक्रम के तहत चयनित स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक सौंपे गए और जनवरी 2026 में होने वाले ‘डिजिफेस्ट’ के अंतर्गत होने वाली हैकाथॉन की औपचारिक शुरुआत भी की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, आईटी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, आयुक्त हिमांशु गुप्ता, संयुक्त सचिव आर.एल. सोलंकी और डीएम जितेंद्र सोनी भी उपस्थित रहे।