बदलता राजस्थान, हमारा राजस्थान अभियान के तहत रथ यात्रा का चमनपुरा में हुआ शुभारंभ

BHILWARA
Spread the love

बनेड़ा -परमेश्वर दमामी

राजस्थान सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “बदलता राजस्थान, हमारा राजस्थान” अभियान के अंतर्गत आयोजित रथ यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ शाहपुरा–बनेड़ा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने किया।

रथ यात्रा को ग्राम पंचायत मुख्यालय चमनपुरा (बनेड़ा) से डॉ. बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा चमनपुरा से महुआ खुर्द, खेड़लिया, बबराना होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बनेड़ा पहुंचेगी। इस अवसर पर विधायक डॉ. बैरवा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में राजाधिराज गोपाल चरण सिंह, एसडीएम श्रीकांत व्यास, बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, शिवांगी कानावत, जिला मंत्री राजेन्द्र बोहरा, बनेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचाणी, रायला भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, डाबला सरपंच प्रद्युमन सिंह, शंकर जाट (जिला परिषद सदस्य), भाजपा नेता लक्ष्मी लाल सोनी, रथ यात्रा संयोजक कैलाश धाकड़, सहसंयोजक महावीर सैनी, राजमल माली, कैलाश माली, चमनपुरा सरपंच प्रतिनिधि दामोदर गुर्जर, कमलेश भंडारी, उपरेडा सरपंच ईश्वर सिंह कानावत, सरदार नगर सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट ,भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री शंकर लाल कुमावत, भाजयुमो पूर्व मंडल महामंत्री परमेश्वर दमामी, युवा नेता चिनार बैरवा, सांवर सेन, सुरेश गोस्वामी,भाजपा नेता प्रहलाद बैरवा,  चमनपुरा उपसरपंच मंगनी राम गुर्जर, ज़ोरावर सिंह लाम्बा, भैरु लाल लखारा , नरेंद्र सिंह लाम्बा,बाबु लाल माली ,सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।