एनीकट में मिला 16 साल की नाबालिग का शव:परिजनों ने टाइम से सूचना नहीं देने का आरोप लगाया, सुसाइड या मर्डर दोनों एंगल से जांच में जुटी पुलिस

BHILWARA
Spread the love


उदयपुर में परसाद थाना क्षेत्र के देवेन्द्र एनिकट में आज सुबह एक 16 साल की किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परसाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को एनिकट से बाहर निकलवाया और परसाद मॉर्च्युरी पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना समय पर नहीं दी और उनके पहुंचने से पहले ही शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध जताया, जिसके चलते देर शाम तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सलूम्बर एएसपी रतन चावला ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या किसी ने किशोरी की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस मौके पर सराडा डिप्टी चांदमल सिंगारिया, परसाद थानाधिकारी नरेश कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।