एनएच-48 पर नाकाबंदी के दौरान कार जब्त, हरियाणा के आरोपी पकड़े गए
भीलवाड़ा।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना हमीरगढ़ ने कार्रवाई करते हुए 20 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस मल जैन के नेतृत्व एवं वृत्ताधिकारी माधव उपाध्याय (आईपीएस) के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर 2025 को थाना हमीरगढ़ पुलिस टीम द्वारा एनएच-48 पर चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर बनास नदी पुलिया के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रही एक सफेद रंग की ईटियोस कार नाकाबंदी व वर्दीधारी पुलिस को देखकर अचानक वापस मुड़ने का प्रयास करने लगी। संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत बैरिकेड लगाकर वाहन को रोका।

कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तलाशी के दौरान कार के बोनट में इंजन के ऊपर रखे दो प्लास्टिक के कट्टों से पिसा हुआ डोडा चूरा पाउडर बरामद हुआ। वैध लाइसेंस अथवा परमिट नहीं पाए जाने पर अवैध मादक पदार्थ एवं वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पुलिस थाना हमीरगढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी लतिफ अहमद पुत्र कपूर चंद (42), निवासी पंजलासा, थाना नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा)
एवं यामीन मोहम्मद पुत्र शब्बीर अहमद (45), निवासी बरोली, थाना नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) है ।
पुलिस टीम में थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा, कांस्टेबल विशम्बर दयाल, मनोहर, कुशवेन्द्र, शंभूलाल, बलवीर सिंह, सतपाल, कृष्ण कुमार, रामदेव एवं जयप्रकाश शामिल रहे ।
