बिजौलिया पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 15 लोगों को लिया हिरासत में

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया

क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कार्रवाई करते हुए बिजौलिया पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि ये सभी लोग किसी आपसी विवाद या सार्वजनिक स्थान पर झगड़े की स्थिति में पाए गए, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी। सभी को शांति भंग की धारा में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति या सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने इन्हें किया हिरासत में 👇