सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सोपुरा, सालरिया ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार अलसुबह घना कोहरा छाया,

सीजन में पहली बार घना कोहरा छाया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ ।

कुछ देर तक कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही, सुबह छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते नजर आए, कोहरे के चलते वाहन चालकों को हैंड लाइट का प्रयोग करना पड़ा, वही ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचने हुए दिखे ।।
