बिजौलियां।
तहसील क्षेत्र के ग्राम माजी साहब का खेड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने धार्मिक स्थल मार्ग से जुड़ी भूमि पर हो रहे कथित अवैध अतिक्रमण को लेकर तहसील कार्यालय में तहसीलदार ललित डीडवानिया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने संबंधित भूमि का सीमाज्ञान कराकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि मौजा ग्राम गोपालपुरा, पटवार हल्का गोपालपुरा स्थित खाता संख्या 1 की आराजी खसरा संख्या 17 (रकबा 0.3966 हैक्टेयर) एवं आराजी खसरा संख्या 264 (रकबा 2.4524 हैक्टेयर) भूमि धार्मिक तीर्थस्थल तिलस्वां एवं धार्मिक तीर्थ स्थल श्री चारभुजा नाथ, माजी साहब का खेड़ा की मुख्य सड़क के दोनों ओर स्थित है। दोनों आराजियों के मध्य सड़क गुजरती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के कुछ खातेदारों द्वारा उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह भूमि वर्षों से ग्रामवासियों के कब्जे व उपयोग में रही है तथा मवेशियों के चराई एवं भरण-पोषण के लिए उपयोग में ली जाती रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित आराजियों का शीघ्र सीमाज्ञान करवाकर अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए तथा भूमि को सुरक्षित कराया जाए। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे । जयलाल , दीपक , अंकित , राधेश्याम , गोपाल , प्रकाश चंद्र, मांगीलाल , प्रभुलाल सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
