कक्षा-कक्ष गिराने के आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं, जिम्मेदार कौन?
डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार
भीलवाड़ा। राजस्थान के झालावाड़ में आज संचालित स्कूल के दौरान स्कूल का भवन का कक्षा-कक्ष ढहने और 7 विद्यार्थियों के काल का ग्रास बनने की जैसी घटना की पुनरावृत्ति भीलवाड़ा जिले में भी अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता से घटित हो सकती है ? भीलवाड़ा में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि विभाग के तकनीकी अधिकारियों द्वारा जिले के 30 स्कूल भवन जिनमे कक्षा कक्ष बरामदे आदि शामिल है को जर्जर घोषित करते हुए जमीनदोज करने की सिफारिश कर दी है लेकिन आश्चर्य की बात की अभी तक इस कार्यवाही की क्रियान्वित ही नहीं हुई है। ऐसे में इस बारिश के मौसम में किसी बड़ी अनहोनी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
भीलवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग मे 13 ब्लॉक है और सभी 13 ब्लॉक में अधिकांश सरकारी स्कूलों में कक्षा कक्ष बरामदे और कहीं तो पूरा स्कूल भवन की स्थिति जर्जर और दयनीय है । लेकिन इस वर्ष इन सभी 13 ब्लॉक में से मात्र 30 स्कूलों के ही प्रस्ताव जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालय में आए है। इन प्रस्ताव पर कमेटी ने मौका निरीक्षण कर संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) को कक्षा कक्ष भवन और बरामदे जमीनदोज(गिराने) की स्वीकृति प्रदान कर दी है। लेकिन इनमें से कुछ ब्लॉक में स्थिति ऐसे स्कूल जरूरी दस्तावेज प्राप्त नहीं से वह फाइले अटकी हुई है। उनके भी आदेश जारी हो जाएंगे ऐसे करीब 15 से अधिक फाइनले हैं जो प्रक्रियाधीन बताई जा रही है।
कौन से ब्लॉक मे कौन–कौन सी स्कूले है जर्जर
कोटडी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासेड मे 5 कक्षा कक्ष बरामदे सहित 30 मई को ही गिरने के आदेश हुए थे लेकिन अभी तक इसकी क्रिया विधि नहीं हो पाई है। पता नहीं किसका इंतजार है अब।
शाहपुरा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी में दो कक्षा कक्ष और बरामदे को गिराने के आदेश 7 अक्टूबर को जारी हुए थे लेकिन अभी तक क्रियान्वितिन नहीं हो पाई है।
बनेडा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राक्षी मे एक कक्षा कक्ष और बरामदे को गिरने की 7 जनवरी 2025 को हुआ आदेश । लेकिन अभी तक क्रियान्वित्ती नहीं हुई है।
जहाजपुर- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जामोली में 6 कक्षा कक्ष ,बरामदा और शौचालय को गिरने के 17 जनवरी को हुआ आदेश। इसी ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहाना में एक कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने के 17 जनवरी 2025 को हुए आदेश इसी ब्लॉक में राज के बाली का उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलुदं जो पूरा भवन जर्जर है इसको गिरने की 22 अप्रैल 2025 को आदेश हो गए तथा इसी ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडौली में पांच कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिराने के 22 अप्रैल 2025 को आदेश जारी हो गए। लेकिन अभी तक की रियान विधि नहीं हो पाई है इसी ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ में एक कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने के आदेश की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है।
सुवाणा- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथडियास में एक कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने के 14 फरवरी 2025 को आदेश हुए इसी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़ में तीन कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिराने के 22 अप्रैल को ही आदेश जारी हो गए इसी ब्लॉक में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शास्त्री नगर में शौचालय जलघर कमरा और टैंक को गिराने के 22 अप्रैल को आदेश जारी हो गया। लेकिन अभी तक इन आदेशों पर क्रियान्वित ही नहीं हुई है तथा इसी ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 14 सांगानेर कॉलोनी में चार कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में विचाराधीन है तथा इसी ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर में चार कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने की प्रक्रिया दस्तावेजों की कमी के कारण अटकी हुई है तथा इसी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदूकोटा में पुस्तकालय कक्ष और सभा भवन को गिराने का प्रस्ताव भी मिल चुका है लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण अटका हुआ है।
हुरडा- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में तीन कक्षा कक्ष बरामदे सहित गिरने के आदेश 14 फरवरी 2025 को हो गए लेकिन अभी तक क्रियान्वित्ती नहीं हो पाई है तथा इसी ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुपाहेली में शौचालय/ मूत्रालय एवं स्टोर कक्षा को गिरने का प्रस्ताव मिला लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण आदेश अटका हुआ है।
माण्डल- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास में पांच कक्षा कक्ष बरामदे सहित व चबूतरे को गिरने के 12 मार्च 2025 को आदेश जारी हो गए इसी ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलमास में चार कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने के 12 मार्च 2025 को आदेश हो गए इसी ब्लॉक के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा के आठ कक्षा कक्ष बरामदे सहित को 12 मार्च 2025 को गिराने के आदेश हो गए लेकिन अभी तक क्रियान्वित नहीं हुई है इसी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माली खेड़ा में तीन कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है इसी ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हगामबाई के पूर्ण भवन को गिरने का प्रस्ताव दस्तावेजों के अभाव में अटका हुआ है ।
आसींद- राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदलियास मे पांच कक्षा कक्ष बरामदे सहित व शौचालय को गिराने का आदेश 14 फरवरी को हो गया लेकिन अभी तक इसकी क्रिया अंगीठी नहीं हो पाई है। इसी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करजालिया में पांच कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिराने का आदेश दस्तावेजों के अभाव में अटका हुआ है ।
रायपुर- राजकीय प्राथमिक विद्यालय आखरियां में पांच कक्षा कक्ष बरामदे सहित किचन सेड शौचालय और प्रधानाचार्य कक्ष को गिरने का आदेश 23 अप्रैल को हो गया लेकिन अभी तक क्रियान्विति नहीं हुई ।
सहाडा- पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान कक्षा कक्ष और बरामदे को गिराने का आदेश 21 मई को हो गया लेकिन अभी क्रियान्वित ही नहीं हुई। इसी ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाभाटा में दो कक्षा कक्ष बरामदे सहित कार्यालय कक्ष को गिरने का आदेश 16 जुलाई 2025 को किया गया है लेकिन अभी तक क्रियान्विति नहीं हो पाई है इसी ब्लॉक में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम वार्ड नंबर 16 जूनावास गंगापुर में किचन सेड को गिराने का आदेश अंतिम चरण में है ।
बदनोर- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियास में 7 कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने का आदेश दस्तावेजों के अभाव में अटका हुआ है।
माण्डलगढ- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीगोद में 12 कक्षा कक्ष बरामदे सहित को गिरने के आदेश दस्तावेजों के अभाव में अटका हुआ है।
इनकी जुबानी
जिले में ऐसे 18 विद्यालय हैं जिनको जमींदोज अर्थात गिराने के आदेश जारी हो चुके हैं और 12 विद्यालय से जिनके जमींदोज करने के आदेश और प्रक्रियाधीन है। जिन विद्यार्थियों के जमींदोज के आदेश हो चुके हैं लेकिन उन्हें जमींदोज नहीं किया गया है इसके नियम भी संबंधित विद्यालयों को भेज दिए गए हैं। संबंधित ब्लॉक के सीबीईओ और विद्यालय के संस्था प्रधान और विद्यालय विकास समिति को यह कार्य करना है उनको ही संबंध में आज और निर्देश दे दिए गए। आज संयुक्त निदेशक अजमेर का आदेश है कि आगामी तीन दिनों में ऐसे विद्यालयों का सघन निरीक्षण करना है इसके लिए टीम में बना दी गई है और इसके साथ ही जिला कलेक्टर के निर्देशों के तहत ऐसे जर्जर हो चुके विद्यालय या कक्षा कक्ष,बरामदो मैं विद्यार्थियों को नहीं बिठाने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा ऐसे कक्षा कक्षों और बरामदो को बंद करने के आदेश तत्काल प्रभाव से दे दिए गए हैं । जर्जर हो रहे विद्यालय के मरम्मत या नवीनीकरण के तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं
कल्पना शर्मा
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाड़ा
