फर्जी इकरारनामा बनाकर दूसरे की जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने फर्जी इकरारनामा तैयार कर दूसरे की जमीन बेचकर 23 लाख रुपये हड़पने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कार्रवाई थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा  की गई।


पुलिस ने बताया की आरके कॉलोनी निवासी मनोज कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने अपनी बताई गई भूमि का फर्जी इकरारनामा कराकर 11.50% हिस्से के नाम पर 23 लाख रुपये प्राप्त कर लिए। बाद में जांच में सामने आया कि जिस भूमि का सौदा किया गया, वह आरोपी के नाम दर्ज ही नहीं थी और मौके पर किसी अन्य का कब्जा था। आरोप है कि कूटरचित दस्तावेजों के जरिए साजिशपूर्वक धोखाधड़ी की गई।

रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। लगातार सूचना संकलन के बाद पुलिस टीम ने आरोपी प्रहलाद नांगला पुत्र कृष्ण गोपाल नांगला, उम्र 38 वर्ष, निवासी गायत्रीनगर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच जारी है ।