बिजोलिया। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा में सोमवार को उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ग्रामीण सेवा शिविर फॉलोअप का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे, जहां राजस्व एवं जनकल्याण से जुड़े मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शिविर के दौरान ग्राम फतहपुरा स्थित भूमि बंटवारे से संबंधित प्रकरण में आवेदक गोपाल पुत्र खाना एवं नाथू पुत्र खाना धाकड़ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए तहसीलदार ललित डीडवानिया ने दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर मौके पर ही राजस्व अभिलेखों की विधिवत जांच की और प्रचलित नियमों के अंतर्गत आदेश पारित करते हुए प्रकरण का त्वरित निस्तारण किया।

इसी शिविर में ग्रामीण रामलाल पुत्र रूपचन्द द्वारा राजस्व अभिलेखों में नाम संशोधन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर खाते में रामपाल पुत्र रूपा के स्थान पर सही नाम रामलाल पुत्र रूपचन्द दर्ज करते हुए अभिलेखों में सुधार शिविर स्थल पर ही पूर्ण किया गया, जिससे आवेदक को तत्काल राहत मिली।
शिविर के दौरान प्रशासन द्वारा विभिन्न मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आपसी सहमति से 1 भूमि बंटवारा, राजस्व रिकॉर्ड में 8 शुद्धियां, 31 नामांतकरण प्रकरणों का निस्तारण, 228 किसानों को कृषि मिनी किट का वितरण तथा 7 लाभार्थियों को पालनहार योजना का लाभ प्रदान किया गया।
