क्रिकेट का महाकुंभ: ऊपरमाल क्रिकेट कप सीजन-3 का आगाज़ 25 दिसंबर से

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया (भीलवाड़ा)।
क्रिकेट प्रेमियों के पंचायत स्तरीय ऊपरमाल क्रिकेट कप सीजन–3 का आयोजन गुरुवार से बड़ा खेल मैदान में शुरू होगा। आयोजक कुणाल आर्य और हेमंत भदौरिया ने बताया की क्रिकेट महाकुंभ में कुल 24 टीमें भाग लेंगी,

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मुकाबले टी–10 प्रारूप में खेले जाएंगे, वहीं सेमीफाइनल 12 ओवर और फाइनल मुकाबला 15 ओवर का होगा। प्रतिदिन 3 से 4 मैच खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को रोज़ रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।



प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला मंदाकिनी क्लब बिजौलिया और बालाजी क्लब जूनियर बिजौलिया के बीच खेला जाएगा।

इस आयोजन के प्रतियोगिता अध्यक्ष तुफान यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस भीलवाड़ा हैं। स्पॉन्सर के रूप में सुमित जोशी, एडवोकेट एवं पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहयोग कर रहे हैं।