“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया पौधरोपण, ग्रामीणों से वृक्ष संरक्षण का आह्वान
Bijoliya ।
विधायक गोपाल खंडेलवाल ने शनिवार को चांद जी की खेड़ी स्थित सहकारी समिति परिसर में कस्टम हायरिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत कृषकों को अत्याधुनिक कृषि यंत्र सहज दरों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे कृषि कार्यों में सहूलियत मिलेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर विधायक खंडेलवाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। कस्टम हायरिंग सेंटर से छोटे और सीमांत किसानों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा, जो स्वयं कृषि यंत्र खरीदने में असमर्थ हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” हरियालो राजस्थान महाअभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। विधायक ने ग्रामीणों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने और वृक्षों की देखरेख सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोवर्धन वैष्णव, मनोज सनाढ्य, पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र राजोरा, जीएसएस अध्यक्ष प्रताप सिंह, व्यवस्थापक मिठू सिंह, बिट्ठल तिवाड़ी, धर्मराज खटीक, मुकेश धाकड़, पार्वती सालवी, विनोद शर्मा, राजू बैरागी, पिंटू शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
