रिश्वतखोरी पर सख्त संदेश, बिजौलिया में एसीबी का जागरूकता अभियान

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया। रमेश गुर्जर
कस्बे के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) अजमेर की देखरेख में जन-जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहने और बिना भय शिकायत दर्ज कराने का संदेश दिया गया।

मुख्य अतिथि अजमेर रेंज के पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि किसी भी विभाग में रिश्वत मांगे जाने पर आमजन निडर होकर एसीबी से शिकायत करें। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है तथा एसीबी की कोई भी शाखा प्रदेश में कहीं भी कार्रवाई कर सकती है। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर की जानकारी भी दी।



भीलवाड़ा के उप पुलिस अधीक्षक पारसमल ने एसीबी की कार्यप्रणाली बताते हुए शिकायत सत्यापन, ट्रैप और कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने भी नगर पालिका से संबधित कार्यों के लिए सीधा पालिका पंहुचने और दलालो के माध्यम से काम नहीं करवाने की बात कही । गोष्ठी में कस्बे के कई लोग शामिल हुए ।