वसुंधरा राजे पहुंचीं जोगणिया माता मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना की

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया । रमेश गुर्जर ।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे आज शक्तिपीठ जोगणिया माता मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने विधिवत विशेष पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मंदिर संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने उनका आत्मीय स्वागत किया।



जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे का यह कार्यक्रम झालावाड़ से ब्यावर जाते समय अचानक बना, जिसके बाद वे जोगणिया माता मंदिर पहुंचीं। पूजन के बाद वसुंधरा राजे ने माता जोगणिया के चरणों में देश व प्रदेश की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में राजे के आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा।