श्यामगढ़ पंचायत के राहुल का भारतीय सेना में चयन, लाडपुरा चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत

BHILWARA
Spread the love

लाडपुरा।
पंचायत क्षेत्र की श्यामगढ़ पंचायत अंतर्गत फूल जी की खेड़ी गांव निवासी राहुल मीणा पुत्र सीताराम के भारतीय सेना में चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ग्रामवासियों द्वारा उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।



सेना में चयन के बाद राहुल मीणा के लाडपुरा चौराहे पर पहुंचने पर गौशाला अध्यक्ष नारायण सनाढ्य, शक्ति केंद्र संयोजक मोहन सिंह शक्तावत, शांति लाल मीणा, सत्यनारायण मेवाड़ा, यशोधर वैष्णव, प्रभु लाल सनाढ्य, भोलू माली , आनंद मोहन जोशी , सुरज मल गुर्जर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

ग्रामीणों ने कहा कि राहुल का सेना में चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने देशसेवा के जज्बे की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।